मुजफ्फरपुर में भीषण अग्निकांड - दो की जिंदा जलकर मौत


मुजफ्फरपुर : जिले में भीषण आग हादसे के लगने से घटना में दो लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गई - 

मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई थी -

इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां -

काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू -

घटना कांटी थाना क्षेत्र के गरम चौक के समीप की बताई जा रही है -

जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में मामा और भांजी की जलकर मौत हो गई मृतकों में से एक पहचान मृतक मिथलेश राय(35) जबकि एक अन्य शालू कुमारी मृतक की भांजी है-

बताया जा रहा है की मृतक एक पेट्रोल पंप के नोजल मैंन थे-

इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने डेढ़ घंटे की रेस्क्यू के बाद आग पर काबू पाया-

आग लगने का क्या कारण है यह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है - पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है..!

  

Related Articles

Post a comment