

कुढ़नी उपनिर्वाचन में गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ की गई बैठक
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Nov-2022
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुज़फ़्फ़रपुर : कुढ़नी विधानसभा उप निर्वाचन 2022 में गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई. कार्मिक कोषांग के पदाधिकारी ने बताया कि रेण्डेमाईजेशन कार्मिकों के प्रतिनियुक्ति पत्र आदि संबंधित सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। आवश्यकतानुसार मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण कार्य किया जा चुका है। आज ई0वी0एम/कार्मिक का द्वितीय रेण्डमाईजेशन प्रेक्षक की उपस्थिति में किया गया। स्वीप गतिविधियाॅ भी कुढ़नी विधान सभा क्षेत्र में चलायी जा रही है। नुक्कड़ नाटक और रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता, शपथ, परिचर्चा आदि के माध्यम से प्रत्येक पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वाहनों की आवश्यकता का आकलन कर लिया गया है। 100 से अधिक वाहनों की आवश्यकता होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निदेश दिया कि ससमय वाहन की उपलब्धता को सुनिश्चित कर लें। सामग्री कोषांग, निर्वाचन व्यय, मतपत्र, विधि व्यवस्था, एमसीसी आदि कोषांगों के कार्यो का समीक्षा हुई । उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर प्रकाश, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बताते चले कि 320 मतदान केन्द्रों पर सेवा निर्वाचकों सहित कुल 3,11,728 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग दिनांक 05 दिसम्बर को करेंगें। 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग निर्वाचकों को पोस्टल मतपत्र की सुविधा दी गई है। निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग से संबंधित नियंत्रण कक्ष (0621-2245070) कार्यरत है। इस टाॅल फ्री नम्बर पर कोई व्यक्ति अभ्यर्थियों के खर्च, मतदाताओं को डराने, लुभाने आदि से संबंधित शिकायत कर सकते है। 03 बॉर्डर सिलिंग तथा चेक पोस्ट सक्रिय है। 48 माईक्रो आब्जरवर्र बनाये गये है।

Post a comment