

हसनपुर बाजार स्थित श्री क्लीनिक में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Feb-2024
- Views
अश्वनी कुमार,समस्तीपुर
समस्तीपुर : जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर बाजार स्थित टीवीएस मोटरसाइकिल एजेंसी के पास श्री लक्ष्मी क्लिनिक में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हसनपुर प्रखंड के अकोनमा गांव निवासी गुड़िया देवी पति नथुनी दास की पत्नी को प्रसव के लिए श्री लक्ष्मी क्लिनिक लाया गया। प्रसूता के पेट में अधिक दर्द होने पर गुरुवार को 3 बजे इलाज के लिए लाया गया। 3 बजे से लेकर 8 बजे होने के बाद भी किसी डॉक्टर ने प्रसूता को रोक कर रखा। वहीं 7 बजे के करीब अधिक दर्द होने पर वहां तैनात डॉक्टर के द्वारा उसे प्रसव के लिए प्रसव कक्ष ले जाया गया जहां महिला ने बच्चे को जन्म नहीं दिया। पर उसकी हालत गंभीर होने पर महिला को इलाज के लिए दुसरे जगह भेजने के लिए एंबुलेंस बुलाया गया। उससे पहले ही इलाज के दौरान महिला और बच्चे की मौत हो गई। वहीं उसे छिपाने के लिए डॉक्टर ने महिला को एंबुलेस पर चढ़ाते हुए उसे गंभीर बता रेफर कर दिया। महिला के रिश्तेदार ने बताया कि प्रसव के दौरान डाॅ आर के यादव व डॉ मनोज कुमार के द्वारा इलाज में लापरवाही की गई। जिसमें सूई देने के बाद महिला की मौत हो गई। परिजन यही आरोप लगा रहे हैं कि डॉक्टर के द्वारा सूई देने के बाद महिला की मौत हुई है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही सीएस के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर के प्रभारी डॉ.अरविंद कुमार द्वारा हसनपुर स्थित निजी क्लिनिक का जाॅच किया गया था। लेकिन कार्रवाई के नाम पर शून्य है।

Post a comment