मोतिहारी:बूढ़ी गंडक नदी से धड़ल्ले से अवैध बालू खनन से गढ़ानुमा घाट में तब्दील



मोतिहारी:--सुगौली थाना क्षेत्र के उत्तरी छपरा बहास पंचायत के भवानीपुर गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी के किनारे कई दिनो से धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है।खनन और उससे होने वाली परेशानी को लेकर गांव वाले काफी परेशान हो रहे है।आपको बता दें कि यह क्षेत्र बाढ़ ग्रसित एरिया है।आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि हर साल नदी में बाढ़ की वजह से नदी किनारे कटाव होती रहती है। जिस कारण बाढ़ आने पर आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसकी सूचना प्रशासन को लगातार सूचना दी जाती है। लेकिन अवैध खनन करने वाले माफियाओं का मनोबल दिन प्रतिदिन दिन बढ़ता जा रहा है।प्रशासन के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नही होने से खनन माफियाओं का मनोबल बढ़ गया है।ये लोग दिन-रात अवैध खनन करते जा रहे हैं।जबकि इसके विरुद्ध बिहार सरकार का सख्त आदेश जारी है।ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने कार्रवाई करते हुए एसआई अनुज कुमार सिंह को मौके स्थल पर भेजा और लदी ट्रेक्टर को पकड़ थाने ले आये। पुलिस को जाते देख चालक फरार हो गया।इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि लदी ट्रेक्टर पकड़ी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

  

Related Articles

Post a comment