मोतिहारी:सुगौली थाना परिसर में पुलिस दिवस सप्ताह का समापन कार्यक्रम का लाइव वीडियो दिखाया गया




मोतिहारी:--सुगौली में पुलिस दिवस सप्ताह का समापन सुगौली थाना परिसर में कार्यक्रम का लाइव वीडियो दिखाया गया।समापन को लेकर पटना के मिथिलेश स्टेडियम में पुलिस विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे। जहां उपस्थित पूरे राज्य से बगहा,सुपौल, मुजफ्फरपुर,सारण, जहानाबाद और डेहरी सहित अन्य जिलो के पुलिस टीम परेड में शामिल हुए।जहां डीजीपी एसके सिंघल,मुख्य सचिव आमिर सुबहानी सहित राज्य स्तरीय दर्जनों  अधिकारी उपस्थित रहे।जहां मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।उन्होंने परेड की सलामी ली और उसका निरीक्षण किया।इस अवसर पर पुलिस सप्ताह के तत्वावधान में जन-जन की ओर बढ़ते कदम के तहत सुगौली थाना परिसर में कार्यक्रम का लाइव वीडियो दिखाया गया।जहां पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र,रामगुलाम यादव,अनुज कुमार सिंह,मोहम्मद अनस, राजकुमार राम,सीताराम दास और चौकीदार मौजूद रहे।जहां लाइव वीडियो के जरिए बताया गया कि पुलिस आम जन के साथ सामंजस्य करें और जनता के सहयोग से व्यवस्था बनाए रखें। पुलिस विभाग का कहना है कि मुश्किल से मुश्किल वक्त में भी मुझे याद करना,तूफानी बारिश में भी आपकी रक्षा के लिए आऊंगा।ऐसे जज्बा रखते हैं पुलिस वाले। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस बल की टीम पुलिस सप्ताह दिवस के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोगों तक पहूंची और उनको विश्वास दिलाया कि पुलिस आपका सहयोगी है।किसी भी तरह की परेशानी के समय थाना पुलिस को सूचना दें। निश्चित रूप से आपकी मदद के लिए पुलिस आप के द्वार तक पहुंचेगी।

  

Related Articles

Post a comment