मोतिहारी:घर गणना में किसी भी व्यक्ति का घर नही छूटना चाहिए




मोतिहारी:--सुगौली प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को जाति गणना को लेकर सभी पर्यवेक्षकों के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रियरंजन कुमार,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अकलु महतो ने समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में 16 जनवरी तक सभी पर्यवेक्षकों को जाति गणना कर रिपोर्ट समय पर कार्यालय को सौपने का दिशा निर्देश दिया गया।बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने बताया कि जिस व्यक्ति का नदी के कटाव या अन्य कारणों से उसका घर दूसरे वार्ड में बन गया है तो वे उनके घर की गणना उसी वार्ड में होगी जिस वार्ड में उनका घर है।अगर वे अपने पूर्व के वार्ड में अपने घर की गणना करा रहे हैं तो वह अवैध होगा।बीडीओ श्री त्यागी ने बताया  कि गणना में किसी भी व्यक्ति का घर नही छूटना चाहिए। इसको ध्यान में रखते हुए हीं गणना कर्मी अपने काम का निर्वहन करें।बैठक में जेई सन्तोष कुमार,मनोज कुमार,संजीव कुमार के साथ पर्यवेक्षक विनोद कुमार चौधरी,योगेंद्र प्रसाद,कमरुज्जमा,राघवेंद्र कुमार कमलेश,संजीव कुमार रंजन सहित यह मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment