

मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Nov-2023
- Views
मोतिहारी:-ढ़ाका थानाक्षेत्र के ग्राम - बिसरहिया के परशुराम पाण्डेय,
पिता- स्व० सत्यनारायण पाण्डेय द्वारा आवेदन दिया गया कि मोबाईल पर फोन करके पचास लाख
रूपया रंगदारी मांगा गया, रंगदारी नहीं देने पर इनके परिवार के सदस्य की हत्या करने की धमकी
दिया गया। इनके आवेदन पर ढ़ाका थाना में कांड दर्ज किया गया तथा त्वरित कार्रवाई करने एवं कांड
के सफल उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,
ढ़ाका, थानाध्यक्ष ढ़ाका थाना एवं तकनीकी शाखा को आवश्यक निर्देश दिये गये प्राप्त निर्देश के
आलोक में अशोक कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ढ़ाका के नेतृत्व में थानाध्यक्ष ढ़ाका थाना
द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर रंगदारी की मांग करने वाले व्यक्ति सलाउदीन अंसारी, पे०-असीन
अंसारी को मोबाईल के साथ ढ़ाका थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाये व्यक्ति से पूछताछ
के क्रम में ढ़ाका थानान्तर्गत हुए रंगदारी कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गयी है।
गिरफ्तारी व्यक्ति:-
01. सलाउदीन अंसारी, पे०-असीन अंसारी, सा०- बहादुरपुर, थाना-
पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी।कांड में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया।।
छापामारी दल :-
-कुण्डवाचैनपुर, जिला-
01.अशोक कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना, ढ़ाका ।
02. पु०नि० मुकेश चन्द्र कुमर, पु०नि०- सह - थानाध्यक्ष, ढ़ाका थाना
03. परि०पु०अ०नि० अमरजीत कुमार, ढ़ाका थाना ।
04. सिपाही / 112 रवि कुमार, ढ़ाका थाना ।
05. सिपाही / 1232 अमरजीत कुमार, ढ़ाका थाना ।
06. जिला आसूचना इकाई के टीम शामिल थे।।

Post a comment