मोतिहारी पुलिस मामू नहीं, बाप है बाप,कौन है लड़की पुलिस को लेटर के साथ चुनौती दिया, जाने पूरा मामला होश उड़ जाएंगे।।



चोरी के कांड का 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन


दिनांक-07.04.25 को वादिनी सीवानी कुमार, पिता-रामायण सिंह, सा०-बड़कागांवा, थाना-पकड़ीदयाल, जिला-पूर्वी चम्पारण के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध वादिनी के घर में दिन में चोरी करने एवं पुलिस को मामु बताते हुये चनौती भरा एक पत्र चोरी के स्थान पर चोर द्वारा रखने की बात बताई गई के आरोप में अंकित किया गया। विगत 10 दिनों से बड़कागांव में चोर एवं चोरी के असफल प्रयास की घटना की सूचना मिलती रहती थी। जिसे लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकड़ीदयाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर ही उक्त चोरी की घटना का उद्भदन साक्ष्य के आधार पर किया गया। जिसमें पाया गया कि वादिनी द्वारा स्वंय ही चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरी की गई गहनों को स्वंय ही घर में छिपा दिया गया एवं अज्ञात चोर के विरूद्ध कांड अंकित कराया गया। साजिश में शमिल अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर अनुसंधान जारी है।


* मोतिहारी पुलिस


पकड़ीदयाल भाना


> गिरफ्तारी :-


1. सीवानी कुमार, पिता-रामायण सिंह, सा०-बड़कागांवा, थाना-पकड़ीदयाल, जिला-पूर्वी चम्पारण


> बरामदगी :-


1. सोना का हाथ का शंकर- 02 पीस


2. चांदी का राखीः 03 पीस


3. सोने का मांग टीकाः 01 पीस


4.सोने का नथियाः 01 पीस


5. चांदी का बिछियाः- 02 पीस

 6. सोना का मरीचः 03 पीस


7 सोना का टोप:  02 पिस


8. सोना का लोकेट (दुर्गा जी का): 01 पीस


9. जिस पेज पर पुलिस को चुनौती दी गई थी उस पेज का रजिस्टर जिससे वह पेज फाड़ कर रखा गया था।

10.  छापामारी दलः-


1. श्री मोहिबुल्लाह अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकडीदयाल, मोतिहारी।


2. पु०नि० राजीव रंजन, थानाध्यक्ष पकडीदयाल ।


3. पु०अ०नि० चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष पकड़ीदयाल, मोतिहारी।


4. पु०अ०नि० अंजु कुमारी, पकडीदयाल थाना, मोतिहारी।


5. पु०अ०नि० स्वाती कुमारी, पकड़ीदयाल थाना, मोतिहारी।


6. पु०अ०नि० हेमशंकर यादव, पकड़ीदयाल थाना, मोतिहारी।


7. पु०अ०नि० बवन कुमार, पकड़ीदयाल थाना, मोतिहारी।


8. पु०अ०नि० अनुप कुमार, पकड़ीदयाल थाना, मोतिहारी।

  

Related Articles

Post a comment