मोतिहारी पुलिस द्वारा स्प्रिट के बड़े ज़खीरे की बरामदगी

मोतिहारी जिला पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष, भा•पु•से• के नेतृत्व में मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा 7050 लीटर स्प्रिट के एक बड़ी खेप की बरामदगी की गई है।

पुलिस मुख्यालय के मद्यनिषेध इकाई से प्राप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अरेराज के नेतृत्व में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मटियरवा चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर खड़ी एक ट्रक कंटेनर से स्प्रिट की यह बड़ी खेप बरामद की गई है। पुलिस इस ट्रक से जप्त अवैध स्प्रिट के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेजेज पर अग्रतर अनुसंधान करते हुए इसमें संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध छापामारी कर रही है।

  

Related Articles

Post a comment