मोतिहारी: एलएनडी कॉलेज के प्रो.गौरीशंकर प्रसाद सिंह का निधन




मोतिहारी: शहर के एलएनडी कॉलेज में रसायन शास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष 80 वर्षीय प्रो.गौरीशंकर प्रसाद सिंह का नई दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके आकस्मिक देहावसान उपरांत कॉलेज शिक्षक कक्ष में गुरुवार को प्राचार्य, शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखते हुए शोक अभिव्यक्त किया। प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरूण कुमार ने शोक सभा को संबोधित करते हुए बताया कि बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी व शैक्षणिक ऊंचाई के हर मानक को पार करने वाले स्व. प्रो.गौरीशंकर प्रसाद सिंह की कर्तव्यनिष्ठा, शिक्षण प्रतिबद्धता व अनुशासन हमलोगों को विकट परिस्थितियों में भी अडिग रहने की प्रेरणा देता है।  जिस प्रकार कुम्हार के गढ़े हुए मिट्टी के बर्तन का टूटने पर पर्यवसान हो जाता है, उसी प्रकार प्राणियों के जीवन का मृत्यु में पर्यवसान निश्चित है। ज्ञात हो कि स्व. प्रो.गौरीशंकर प्रसाद सिंह इस महाविद्यालय के संस्थापक स्व.लक्ष्मी नारायण दूबे व संस्थापक प्राचार्य स्व. गोकर्ण प्रसाद शर्मा के समकालीन रहे हैं। इन्होंने महाविद्यालय के स्थापना काल से निरंतर सेवारत रहते हुए 2005 में अवकाश प्राप्त किया था। इन्होंने रसायन शास्त्र शिक्षक व वर्षर के रूप में महाविद्यालय की अमूल्य सेवा की है। शोक सभा उपरांत सभी कार्यालय कार्य एवं कक्षाएं स्थगित कर दी गई। मौके पर शोक सभा में प्रो.राकेश रंजन कुमार, प्रो.अरविंद कुमार, डाॅ.कुमार राकेश रंजन, डाॅ.राधेश्याम, डाॅ.जौवाद हुसैन, प्रधान सहायक राजीव कुमार, लेखापाल कामेश भूषण, संजीव किशोर, डाॅ.भुवनेशवर सिंह, अखिलेश कुमार, मणिभूषण,  अमित कुमार, आलोक कु. पाँडेय, देवेंद्र ठाकुर, रेखा कुमारी, सत्यनारायण राय, जनक बैठा, राघव शरण, अशोक कुमार, शन्नि कुमार सहित सभी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment