मोतिहारी:कारिगल कप पर शिवहर का कब्जा



मोतिहारी:--पताही प्रखंड मुख्यालय के सिंघेश्वर सेमिनरी हाई स्कूल के खेल मैदान में कारगिल कप टूर्नामेंट t20 का फाइनल मैच मनीष11 चिरैया एवम  हर्ष 11 शिवहर के बीच खेला गया ।इस मैच का उद्घाटन चिरैया बिधायक लालबाबू गुप्ता के साथ पताही पूर्वी के मुखिया कृष्णमोहन सिंह, पताही पश्चिमी के मुखिया सुनील कुमार,पंचायत समिति धर्मेंद्र कुमार,बेतौना मुखिया,प्रमुख प्रतिनिधि,उप प्रमुख एवम अन्य जन प्रतिनिधि ने सामूहिक रूप से फीता काट कर किया  जिसमे हर्ष 11 शिवहर ने मनीष 11 चिरैया को हराकर कारगिल कप पर कब्जा जमाया।इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में यहां के सदस्यों का बहुमूल्य योगदान रहता है इन सदस्यों  में मुरारी कुमार उर्फ चिंटू,अनुराग कुमार,संतोष कुमार,सुरज कुमार,सोनू कुमार,संजीव कुमार एवम अनेको सदस्य उपस्थित रहे।वही इस मौके पर बिधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने कहा कि शहीदों के याद में कारगिल कप का आयोजन  करना बहुत ही शानदार है ये क्रिकेट टूर्नामेंट बहुत ही अच्छा है अगले साल इस टूर्नामेंट का बृहत रूप दिया जाएगा।

  

Related Articles

Post a comment