औरंगाबाद सेमीफाईनल में औरंगाबाद के सोनल सिंह राजपुत 83 रन एवं 2 विकेट।।




राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय बालक (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता


पटना:- कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय बालक (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम क्वाटर फाईनल मुकाबले में औरंगाबाद ने जमुई को 128 रनों से पराजित किया। औरंगाबाद ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 154 रन बनाये। सोनल ने 83, नवीन ने 14 तथा अंकित ने 13 रनों का योगदान अपने टीम के लिए किया। जमुई के विनय ने 3, विकास ने 2 तथा अक्षय ने 1 विकेट लिया। जमुई की टीम औरंगाबाद के गेंदबाजों के सामने टिक न सकी एवं पूरी टीम मात्र 26 रनों पर ही ढेर हो गयी। कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में स्कोर न कर सका। ऋतु राज ने 6, शुभम ने 5 एवं अक्षय ने 4 रन बनाये। औरंगाबाद के अक्षय ने 5 रन देकर 4 विकेट लिया तथा सोनल, आकाश व विशाल ने 2-2 विकेट लिये।

औरंगाबाद की टीम की लगातार जीत में आॅलराउंडर सोनल सिंह राजपुर की अहम भूमिका रही। उन्होंने न सिर्फ बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए स्कोर किया बल्कि अपनी धारदार गेंदबाजी से अब तक प्रतियोगिता में 2.4 इकोनाॅमी रेट से कुल 15 विकेट भी लिये हैं।

ग्राउण्ड-1 पर हुए प्री क्वाटर फाईनल मुकाबले में सिवान ने कैमूर को 30 रनों से पराजित किया। कैमूर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। सिवान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 117 रन बनाये। प्रिंस ने 42 तथा आरूष रंजन ने 29 रनों का योगदान दिया। कैमूर की ओर से विशाल और अरबाज ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी कैमूर की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 87 रन ही बना सकी। कैमूर के सुर्यांश ने 20 तथा दीपक ने 18 रनों का योगदान दिया। सिवान की ओर से गेंदबाजी करते हुए सैफ ने 2 तथा अमित एवं असद ने 1-1 विकेट लिया।

एक अन्य प्री क्वाटर फाईनल औरंगाबाद ने नवादा को 93 रनों से हराया। नवादा ने टाॅस जीतकर पहले औरंगाबाद को बैटिंग करने का न्यौता दिया। औरंगाबाद की टीम ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाये। औरंगाबाद की ओर से दीपक ने 71, विकास ने नाबाद 26 तथा अंकित ने 22 रन बनाये। नवादा की ओर से सत्यम ने 3 तथा उत्तम व आदर्श ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 69 रन ही बना सकी। गहलोत ऋतिक ने 21, लवकुश ने 15 तथा सत्यम ने नाबाद 19 रन बनाये। औरंगाबाद की ओर से विशाल ने 2 रन देकर 3 विकेट तथा आकाश ने 13 रन देकर 3 विकेट तथा सोनल ने 17 रन देकर 2 विकेट लिये।

एक अन्य मुकाबले में पूर्वी चम्पारण ने नालंदा को 86 रनों से हराया। पूर्वी चम्पारण ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 131 रन बनाया। आयान आर्या ने 35, करण ने 24 तथा मधुर रंजन ने 22 रनों की पारी खेली। नालंदा की ओर से प्रसन्नजीत तथा राहुल ने 2-2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा की टीम 45 रनों पर ही ढे़र हो गयी। नालंदा का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में स्कोर न कर सके। आदित्य राज ने 8, सत्यम ने 6 तथा प्रसन्नजीत ने 4 रन बनाये। पूर्वी चम्पारण की तरफ से हर्षित एवं सत्यम ने 2-2 विकेट लिया।

ग्राउण्ड-1 पर ही हुए एक अन्य मुकाबले में भोजपुर ने वैशाली को 14 रनों से हराया। भोजपुर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 135 रन बनाये। सचिन ने 35, राशिद ने 18 तथा सक्षम ने 13 रनों का योगदान दिया। वैशाली की ओर से गेंदबाजी करते हुए सत्यम ने 2 तथा जयंत व प्रिंस ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी वैशाली की टीम 5 विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। गोपाल ने 44 तथा सोनु ने 34 रनों का योगदान दिया। भोजपुर की ओर से सचिन ने 15 रन देकर 3 विकेट लिये तथा आयुष एवं तेजस ने 1-1 विकेट लिया।

ग्राउण्ड-2 पर हुए मुकाबले में अरवल ने बाँका को रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हराया। अरवल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाये। गौतम ने 55 तथा सुधांशु ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली। जवाब में खेलने उतरी बाँका की टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। आयुष ने 41 तथा सत्यम ने 24 रन बनाये। अरवल के मो0 दानिश ने 2 तथा मो0 फैज व मो0 तौसिफ ने 1-1 विकेट लिया।

  

Related Articles

Post a comment