मोतीहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा एक साथ 4 पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड,जाने पूरा मामला।।


पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा ड्यूटी के प्रति लापरवाही के आरोप में चार पुलिसकर्मी को किया गया निलंबित


मोतीहारी पुलिस गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल के नेतृत्व में रामगढ़वा थाना द्वारा सघन वाहन जॉच के दौरान रामगढ़वा थानाक्षेत्र से नेपाली नम्बर लगा एक मोटरसाईकिल पर सवार दो नेपाली

तस्कर को 7.46 कि०ग्रा० चरस जैसे मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इस संबंध में

रामगढ़वा थाना में कांड दर्ज किया गया। दिनांक 24.12.2023 को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु

सरकारी वाहन से मोतिहारी ले जाने के क्रम में सुगौली रेलवे फाटक के पास उक्त दोनों अभियुक्त

सरकारी वाहन से उतर कर भागने लगे। भागने के क्रम में एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया परंतु

दूसरा अभियुक्त भागने में सफल हो गया। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल के द्वारा

जॉचोपरांत प्रतिवदेन समर्पित किया गया है। जिसमें उक्त दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में

उपस्थापन हेतु ले जाने वाले मार्गरक्षी दल के पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के घोर लापरवाही एवं कर्त्तव्य

के प्रति उदासीनता परिलक्षित होने का उल्लेख करते हुए निलंबन की अनुशंसा की गई है। अनुमंडल

पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल के अनुशंसा के आलोक में मार्गरक्षी दल के 01.पु०अ०नि० असलम अंसारी,

02. पु०अ०नि० हरेकृष्ण सिंह यादव, 03 सिपाही 32 चंदन कुमार एवं 04. सिपाही 1329 शालीग्राम कुमार को घोर लापरवाही एवं कर्त्तव्य के प्रति उदासीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा थानाध्यक्ष रामगढ़वा से विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।।

  

Related Articles

Post a comment