मोतिहारी:कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली


मोतिहारी:--पीपराकोठी कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की अवसर पर  ने रैली निकाली। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पढ़ेगी बेटी बढ़ेगी बेटी, बेटी को अधिकार दो, बेटों जैसा प्यार दो, बेटी नही है कोई बोझ, तुम बदलो अपनी सोच जैसे स्लोगनो के माध्यम से जागरूकता का प्रसार किया। इसके साथ ही संगोष्ठी में छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज कराने की अपील की गई।इसके साथ ही उन्हें शसक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया। जागरूकता रैली मुख्य चौराहे से होते हुए चांदसरैया, बलथरवा, पीपराकोठी होते हुए गुजरी। मौके पर वार्डेन सुमन कुमारी, शिक्षिका किरण कुमारी, चंद्रमा कुमारी, लेखापाल सविंदर कुमार, बलिराम शर्मा सहित सभी छात्राएं मौजूद रही।

  

Related Articles

Post a comment