मोतिहारी:अज्ञात युवक का शव बरामद,पत्थर से कूच कूच कर हत्या की गई है,शव की शिनाख्त कर लिया गया


मोतिहारी:--जिले के हरसिद्धि

थाना क्षेत्र के घिवाढार पंचायत के लौकरिया गावं में एक युवक को पत्थर से कूच कूच हत्या करने की मामला गुरुवार को सामने आई है।जहां ग्रामीणों ने शव को देखा तो हरषिधि थाना को सूचना दिया।हरषिधि पुलिस घटना स्थल पहुच पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है।प्रथम दृष्टया युवक को पत्थर से कूच कूच कर मार डाला गया है।वही स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है।शव की पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया गया।शुक्रवार को परिजनों ने मिर्तक के शव को अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया।वही घटना में मिर्तक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।



शव की शिनाख्त के लिए स्थानीय पुलिस ने बेतिया से डॉग सकॉइड की टीम बुलाई जो करीब छह घंटे तक घटना स्थल से मुशहर टोली तक डॉग सकॉइड की टीम दौड़ती रही लेकिन नतीजा शून्य रहा।




हरसिद्धि थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने घटना की  जानकारी देते हुए बताया की थानाक्षेत्र के घिवढार पंचायत के  लौकरिया गॉव के पास अज्ञात शव बरामद किया गया।शव को पत्थर से कूच कर हत्या करने जैसा प्रतीत हो रहा है।शव की शिनाख्त कर ली गई।मृतक थानाक्षेत्र के चंद्रहिया पंचायत के सेवराहा बिनटोली का बुधन मुखिया का पुत्र नंदलाल मुखिया के रूप में हुई है। युवक लौकरिया गावं में आया था जहां कुछ लोगों ने इसे पकड़ लिया और पीट पीट कर हत्या कर दिया।घटना में युवक की हत्या का कारण खुलासा अभी तक नही हुआ है कारण शीघ्र पत्ता चल जाएगा।थानाध्यक्ष ने बताया की घटना का उद्भेदन शीघ्र कर लिया जाएगा।दोसी ब्यक्ति जल्द ही पुलिस गिरफ्त में रहेगा।

  

Related Articles

Post a comment