बेगूसराय बखरी अनुमंडल क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकल गई मोटरसाइकिल रैली


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर




बेगूसराय बखरी अनुमंडल प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर से निकली मोटरसाइकिल रैली को एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व है। मतदान से ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होता है। मतदान के माध्यम से ही हम अपने लिए अपनी सरकार चुनते हैं.मतदान से हमारे देश,इसके लोकतंत्र और हमारे बच्चों का भविष्य जुङा है.इसलिए सभी 13 मई को अपने घरों से बूथ पर जाएं और मतदान अवश्य करें.रैली अनुमंडल कार्यालय से सलौना, पठानटोली, रामपुर, थाना चौक,मक्खाचक,अम्बेडकर चौक से संपूर्ण बाजार का भ्रमण करते हुए ब्लाक चौक तक गई.इस दौरान रैली में शामिल बीएलओ ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. संपूर्ण रास्ते में पहले मतदान,फिर जलपान जैसे नारे लगते रहे.मौके पर बीडीओ महेशचंद्र,डाटा ऑपरेटर मंतोष कुमार यादव,शिक्षक दिनकर कुमार,शुभंकर कुमार,कौशल कुमार, संजीव रजक,बीएलओ बिपिन कुमार,शिव कुमार,विवेकानंद,विश्वजीत,किशोर,रानी पासवान,अजय पोद्दार, प्रदीप कुमार पटेल,राजेश कुमार,एमडी आफताब,अमित सिन्हा आदि उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment