

मंगलगढ़ में आयोजित एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने किया
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Jan-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड के नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम मंगलगढ़ के प्रांगण में 24 वें क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन राजद के वरिष्ठ नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल के द्वारा फीता काटकर किया गया । उद्घाटन मैच रामपुर बनाम महुली के बीच खेला गया । रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची ने प्रत्येक वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने के लिए यहां के आयोजकों को कहा कि अगर मेरे तरफ से किसी भी चीज की जरूरत हो तो मैं हर संभव मदद करूंगा । खेल को खेल भावना से खेलते हुए आप सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक खेल में अपना नाम रौशन कर सकते है । इस टूर्नामेंट में चेरियाबरियारपुर ,बखरी , रोसड़ा , लगमा , सिरसी , दूधपुरा, अंगारघाट , स्थानीय मंगलगढ़ सहित 16 टीमों को आमंत्रित किया गया है। मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल, जिला पार्षद प्रतिनिधि सिकंदर आलम, उप मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव , पूर्व जिला पार्षद मुन्ना रजक , मरांची उजागर सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र आजाद अनिल पासवान ,सचिन कुमार , हरे राम ,आयोजक प्रियरंजन कुमार ,विकास कुमार ,ऋषि कुमार ,चंदन कुमार ,राजन , प्रीतम व अन्य उपस्थित रहे।

Post a comment