

सुश्री हनी गुप्ता ने हसनपुर के नएअंचलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Feb-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के नए अंचलाधिकारी के रूप में सुश्री हनी गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद अंचलाधिकारी ने कहा कि आम लोगों के जमीन से संबंधित जो भी मामले होंगें इनको त्वरित रूप से निष्पादित किया जाएगा। दाखिल खारिज या परिमार्जन से संबंधित मामलों को शीघ्र देखा जायेगा साथ ही आम लोगों की जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा भी शनिवार को जनता दरबार में किया जाएगा।

Post a comment