मुंगेर : नशा आपके ज़िन्दगी को खोखला करता है-हीरो राजन कुमार
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Dec-2025
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान।
मुंगेर,बफ्टा थियेटर टीम ने नुक्कड़ नाटक नशा का मुंगेर के संग्रहालय कैम्पस के बाहर मंचन किया। नशा (Drugs) नुक्कड़ नाटक के लेखक व निर्देशक हीरो राजन कुमार है।मुंगेर यूनिवर्सिटी के छात्रों और आसपास के निवासियों ने नुक्कड़ नाटक को उत्साह और सराहना के साथ देखा।
यह नुक्कड़ नाटक युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और उसके दुष्परिणामों पर दर्शकों को जागरूक करता है।
नशा करने की आदत हमारे मस्तिष्क, शरीर, सामाजिक व्यवहार और जिंदगी की शांति को बुरी तरह प्रभावित करती है।नशे के पक्ष में लोगों ने बेतुके झूठे मिथ, बेबुनियादी तथ्य और गलत बातें प्रचारित प्रसारित कर रखी है। अगर कोई शुभचिंतक उन्हें समझाता भी है तो नशा करने के पक्ष में वह इन्ही कुतर्कों का सहारा लेने लगते है। नशे के पक्ष में ऐसी तमाम बातों का कोई तार्किक वैज्ञानिक या सांस्कृतिक आधार नहीं है। नशा आपके जिंदगी को खोखला करता है। कथित एलिटिज्म, आधुनिकता या क्रिएटिविटी के नाम पर नशे के चंगुल में ना फंसे। इसलिए उनकी खातिर जो आपसे प्यार करते हैं, आपकी परवाह करते हैं, आपकी जिंदगी का हिस्सा है, जो आपकी बेहतरी के लिए प्रार्थना करते हैं,कृप्या नशीले प्रदार्थो और दवाओं का सेवन बंद करें।
नशा चाहे शराब, सिगरेट, तंबाकू, कैफीन का हो या हेरोइन, अफीम, भांग, चरस, गांजा, कोकीन और अन्य अवैध पदार्थों का हो, वह अंततः सेवन करने वाले के शरीर का ही नुकसान करता है। नशे की अत्यधिक मात्रा मृत्यु का कारण भी बन जाती है। लंबे समय तक नशली दवाओं के उपयोग से मस्तिष्क पर सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है, उसके निर्णय लेने की क्षमता, स्मृतियाँ, नया जानने सीखने की प्रवृत्ति और स्मरण शक्ति कमजोर होने लगती है।
नशे का आदि व्यक्ति धीरे धीरे समाज और परिवार से भी कटने लगता है, अपने भविष्य के प्रति लापरवाह हो जाता है। नशे के साथ कुछ लोगों को चोरी करना, लडाई झगड़ा करना, तेज गाड़ी चलाना, असुरक्षित यौन संबंध बनाना, घरेलू हिंसा जैसी गलत आदतें भी लग जाती है।
स्वयं और परिवार की बेहतरी के लिए नशीली दवाओं का उपयोग छोडने की कोशिश करनी चाहिए। इसकी लत से उबरने में वक्त लग सकता है लेकिन नशे से मुक्त हो हम एक सुखमय जीवन जी सकते हैं। इसके लिए जरूरी हो तो विशेषज्ञ डाक्टर से परामर्श ले। नाटक में भाग लेने वाले कलाकार विनोद कुमार बूंद, लोकगायक परमानन्द परोपकारी, राहुल कुमार, प्रियंका कुमारी, अनुष्का कुमारी, हीरो राजन कुमार के अनोखे अभिनय की सभी ने तारीफ भी किया।


Post a comment