

मुंगेर : भाजपा ने तारापुर विधानसभा में नवमतदाता सम्मेलन का किया आयोजन।
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Jan-2024
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान।
मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा आरएस कॉलेज में नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लाइव संबोधन नए मतदाता को प्राप्त हुआ।जिसमें सैकड़ो की संख्या में नए मतदाता उपस्थित हुए।कार्यक्रम में बिहार के युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पिंकू मेहता,खगड़िया लोकसभा प्रभारी कुमार प्रणय,यूवा जिलाध्यक्ष गौतम राज,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ई.धर्मवीर कुमार,आर एस कॉलेज के प्राचार्य उदय शंकर दास,रौशन चौधरी,संतोष चौधरी, कुंदन राज,मुकेश कुमार,गौरव कुमार,मानव केसरी,सत्यम राय, विशाल कुमार,सचिन कुमार एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a comment