मुंगेर : डाॅ.राम मनोहर लोहिया का जयंती धूमधाम से मनाया गया।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।



मुंगेर स्थानीय नंदकुमार पार्क में समाजवाद के विश्व के पोषक और समाजवाद के सबसे बड़े नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि को प्रदेश सचिव  संतोष सहनी के अध्यक्षता में मनाई गई इस समारोह में प्रदेश जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य मनोरंजन मजूमदार ने डॉ. लोहिया के जीवनी और उनके सिद्धांत और विचारों पर बोलते हुए कहा कि आज लोहिया जी का ही समाजवादी सिद्धांत बिहार में कारगर साबित हो रहा है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी वास्तव में लोहिया के बारिश है और उनके वारिस के रूप में उनके समाजवादी सिद्धांतों को योजनाओं के माध्यम से धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं प्रदेश सचिव संतोष सहनी ने डॉ. राम मनोहर लोहिया को जनता दल यूनाइटेड का आदर्श बताते हुए कहा है कि उन्ही के सिद्धांतों के आधार पर पार्टी काम करती है।उन्हीं के विरासत को चलाने का काम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कर रहे हैं।  युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम मंडल मंडल,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव महासचिव मोहम्मद जसीमुद्दीन, मोहम्मद मकबूल,जिला जनता दल के महासचिव श्री सत्यजीत प्रकाश,किसान नेता विपिन कुशवाहा,जदयू जल समिति प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह निषाद मोहम्मद इंतजार चांद,अमित कुमार,जानकी नगर पंचायत के सरपंच बिंदेश्वरी यादव सहित सभी उपस्थित लोगों ने डॉ.राम मनोहर लोहिया के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण चढ़ा कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर सभी मौजूद राजनीतिक सामाजिक  व्यक्तियों ने संकल्प लेते हुए कहा कि डॉ.लोहिया के बताए मार्ग पर हम चलकर समाजवादी विचारों को आगे बढ़ाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ खड़े रहेंगे।डाॅ लोहिया जी के विचारों को आत्मसात कर देश प्रदेश की तरक्की में अपना योगदान देने का काम करेंगे।

  

Related Articles

Post a comment