

मुंगेर : हीरो राजन कुमार सहित बफटा कलाकारों का मुंगेर में भरपूर स्वागत।
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Feb-2025
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान।
2025 के गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्यपथ पर हीरो राजन कुमार के नेतृत्व में बफटा के 26 कलाकारों ने इतिहास रच दिया और अब मुंगेर लौटते ही जमालपुर रेलवे स्टेशन पर तमाम कलाकारों को पुष्पगुच्छ देकर उनका भरपूर स्वागत किया गया। बफटा के कलाकारों को उम्मीद से ज्यादा मुंगेर वासियों का प्यार मिल रहा है।पूर्व सचिव डॉ सुमन रज़ा, सोनी रज़ा,गीतेश अंचल,अंजलि,अंशु मिश्रा इत्यादि ने राजन कुमार को फूल देकर स्टेशन पर इनका हार्दिक स्वागत किया।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुंगेर योगा,मुंगेर कला की बातें हुईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी परेड के दौरान मुंगेर का जिक्र किया।
हीरो राजन कुमार ने बफटा के तमाम 26 कलाकारों से कहा कि आपके द्वारा प्रस्तुत झांकी से आप सभी चैंपियन बन गए हैं।
बफटा के सभी कलाकार सशुक्ल मुंगेर लौट आए हैं। सब के अंदर जोश और काफी उत्साह है।
बता दें कि मौसम विभाग के टैब्लॉ पर किसान की भूमिका में हीरो राजन कुमार ने कमाल कर दिया। सभी कलाकारो को उन्होंने मोटिवेट किया और आज वे सब गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हीरो राजन कुमार ने अपनी कविता जय हो सुनाई। उनकी टीम के सभी 26 कलाकार बहुत खुश हैं।बफटा के कलाकारों ने अद्भुत अभिनय किया।मुंगेर में लोग काफी प्रसन्न हैं।
गणतंत्र दिवस 2025 की परेड में राजन कुमार की लीडरशिप में बफटा (बिहार फ़िल्म ऐंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन) ट्रस्ट मुंगेर बिहार के 26 कलाकारों का मुंगेर में दिल से स्वागत किया जा रहा है। मुंगेर बिहार के एक छोटे से गांव टेटिया बम्बर के राजन कुमार
चार्ली चैपलिन-द्वितीय के रूप मे सर्वाधिक लाइव शो करने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम रखते हैं।

Post a comment