

मुंगेर : तारापुर में नए प्रतिष्ठान राजा बैटरी का किया गया शुभारंभ।
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Feb-2025
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान।
तारापुर में पुरानी बस स्टैण्ड समीप राजा बैटरी दूकान का शुभारंभ किया गया।प्रोपराइटर मो.जावेद ने अपने नए प्रतिष्ठान का अपनी माता नसीमा खातून से दूकान का फीता काट कर उद्घाटन किया।इस मौके पर तारापुर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
मो.जावेद ने बताया कि मेरे दुकान में एक्साइड,लुमिनस, माइक्रोटेक,यूटीएल,सोलर,सर्वो टेक वोल्टास,ईस्टमैन का बैटरी इन्वर्टर कूलर एव AC डीलर रेट में दिया जाएगा।जावेद ने बताया कि यहां से बजाज फाइनेंस का भी सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए सूर्याधर मुक्त बिजली योजना 78000 तक की सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा जिसका ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर राजा बैटरी है।इस शुभ अवसर पर पूर्व जिला परिषद संजय सिंह,मोहम्मद पप्पू खान,गोवर्धन सिंह,जय कृष्ण सिंह, पुरुषोत्तम कुमार सिंह,गुड्डू,मधुकर,अमल,अबू बकर,आबिद हुसैन,अमरेश कुमार,रोहित कुमार,महेश कुमार सिंह, मोहम्मद राजा,मोहम्मद हासीर,सलीम हामी सलीम,शाका,विनोद कुमार झा अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a comment