मुंगेर : तारापुर विधायक ने बढ़ते जाम की समस्या को लेकर पदाधिकारियों के साथ किया अहम बैठक।

मुंगेर/बिहार।

विश्वमोहन कुमार विधान।

तारापुर अनुमंडल सभागार तारापुर में लगातार बढ़ते जाम की समस्या को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन, तारापुर प्रखंड के पदाधिकारी, तारापुर के पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि,पत्रकार और चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सहित विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।इस बैठक में खास तौर पर सभी लोगों के साथ विचार विमर्श किया गया जिससे की जाम की समस्या से निदान मिल सके।बैठक में तारापुर शहर में जाम की बढ़ती समस्या पर गंभीरता से चर्चा की गई और इसके समाधान हेतु विभिन्न उपायों पर विचार-विमर्श किया गया। 

यह पहल प्रशासन और स्थानीय संगठनों के बीच सामूहिक प्रयासों का हिस्सा है,ताकि नागरिकों को बेहतर यातायात व्यवस्था मिल सके और जाम की समस्या का समाधान संभव हो सके।

 

माननीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि हम सबों को साथ मिलकर इस दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं,जिससे की जाम की समस्या से निदान मिल सकता है।

  

Related Articles

Post a comment