मुंगेर : तारापुर विधायक ने किया असरगंज नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।




-उद्घाटन कार्यक्रम में एसडीओ,डीसीएलआर,मुख्य पार्षद,जिप सदस्य,प्रखंड प्रमुख, सीईओ एवं बीपीआरओ रहे मौजूद।


शिक्षक दिवस के अवसर पर असरगंज मुख्य बाजार कलाली मोड़ के समीप असरगंज नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह एवं अनुमंडल अधिकारी राकेश रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर डीसीएलआर दिलीप कुमार ,मुख्य पार्षद इंजीनियर  लूसी कुमारी,जिप सदस्य अनिल कुमार सिंह,प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार सीओ रश्मि प्रिया एवं बीपीआरओ अमित कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।मौके पर उपस्थित अतिथियों  को बुके देकर  सम्मानित किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में सर्वप्रथम महान शिक्षा विद  डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद एवं नमन किया गया।जब की मंच का संचालन पूर्व मुखिया डॉ राकेश कुमार ने किया।कार्यक्रम को संबोधन में विधायक  ने कहा कि नगर पंचायत असरगंज के विकास में हर संभव सहयोग करने एवं अधिक से अधिक विकास राशि उपलब्ध कराने की बात कही।उन्होंने नगर पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से बिना भेदभाव विकास करने की अपील की।वहीं एसडीओ एवं डीसीएलआर ने नगर पंचायत की विकास योजनाओं  के  क्रियान्वयन में प्रशासनिक स्तर पर भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया।जिप सदस्य  ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को जनता के उम्मीद पर खरे उतरने का काम एवं वर्षों से अतिक्रमित असरगंज बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने  की  बात कही।इस अवसर पर मुखिया मोहम्मद कासिम रजा,धर्मेंद्र मांझी, पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर यादव,पूर्व प्रधानाध्यापक अर्जुन प्रसाद साह ,वासुदेव प्रसाद साह, सुधांशु सिंह,पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण यादव,जय किशोर यादव सहित  वार्ड पार्षद एवं कई बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment