मुजफ्फरपुर : जिलेभर में धूमधाम-हर्षोल्लास के साथ मना 79 वां स्वतंत्रता दिवस




मुजफ्फरपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 79वां स्वतंत्रता दिवस पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झडोत्तोलन किया. साथ ही बिहार के जिलों में प्रभारी मंत्रियों ने झंडा फहराया. वही मुजफ्फरपुर में भी बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुजफ्फरपुर के सिकन्दरपुर स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया गया. इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.


बता दें की मुख्य समारोह सिकंदरपुर स्टेडियम में हुआ, जहाँ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने झंडोतोलन किया. इसके अलावा सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों में भी ध्वजारोहण किया गया. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. वही जिले के सभी थानों और प्रखंड मुख्यालयों में भी बड़े ही हर्षोलश और धूमधाम के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.


वही मुजफ्फरपुर स्टेडियम में झंडोत्तोलन के बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो की चर्चा की और कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुँचाया जा रहा है जिससे उनके जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार हो रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेते विकास कार्यों की चर्चा की. अपने भाषण में सिंदूर ऑपरेशन का जिक्र करते हुए कहा कि यह नया भारत है कोई इस देश पर आँख नही उठा सकता.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment