

मुजफ्फरपुर- दरभंगा NH 57 पर धूं धूं कर जलने लगी कार
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Mar-2024
- Views
मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रुपेश कुमार
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर - दरभंगा NH 57 स्थित गायघाट थाना क्षेत्र के बरुआरि के समीप उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक कार में आग लग और देखते ही देखते कार धूं धूं कर जलने लगी. हालाकि इस घटना में किसी के हताहत होने की बाद सामने नही आई है.
जानकारी के अनुसार गायघाट थाना क्षेत्र के बरुआरी मैदान के समीप NH 57पर एक कार जिसमे कुछ लोग सवार थे और दरभंगा की तरफ जा रहे थे तभी अचानक पुल से टकराने के बाद सड़क किनारे नीचे जा गिरी और अचानक से कार में आग लग गई, हालाकि कार में बैठे लोगो ने जैसे तैसे कर अपनी जान बचाई. इधर सूचना के बाद जबतक पुलिस टीम मौके पर पहुंची तबतक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. और गाड़ी में बैठे सभी लोग जा चुके थे. अबतक पता नही चल पाया है की गाड़ी किसकी है. इधर पुलिस जांच पड़ताल के जुटी है.
वही मामले में गायघाट थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने बताया की सूचना मिली कि बरुआरी के समीप एक गाड़ी पुल से टकराई और आग लग गई, लेकिन जब तक पुलिस टीम मौके पर पहुंची तबतक कार में बैठे सभी लोग जा चुके थे, हालाकि पुलिस उक्त कार को जब्त कर ली है लेकिन पता नही चल पा रहा है की गाड़ी किसकी है, पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Post a comment