मुजफ्फरपुर : साहूपोखर पर धूमधाम से मनी देवोत्थान एकादशी


 Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : साहूपोखर स्थित फलहारी बाबा मठ मे कार्तिक शुक्लपक्ष एकादशी देवोत्थान एकादशी धूमधाम से मनाया गया. प्रधान पुजारी मनोज दास ने भगवान विष्णु को विधि विधान से स्नान ध्यान करा षोडशोपचार पूजन कर वस्त्र पहनाकर भोग के उपरांत चौकी पर विराजमान भगवान विष्णु को चार बार ऊं नमो भगवतो वासुदेवाय के मंत्र के साथ उठाया तदोपरांत आरती की.


मनोज दास ने बताया कि अषाढ हरिशयन एकादशी के भगवान विष्णु शयन पर चले जाते है और आज के दिन चार महिने बाद उठते है और सारे मांगलिक कार्य विवाह, जनेऊ, गृहप्रवेश आदि प्रारंभ हो जायेगा.


इस दौरान पंडित विश्वनाथ झा,पंडित राकेश तिवारी,बिकाउ दास,रामेश्वर दास सहित दर्जनो महिला श्रद्धालु मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment