

मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री ने लोगो की समस्या के निदान को लेकर चलाया जनसंवाद
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Jun-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार सोमवार को कांटी व मरवन प्रखंड के कई गांवों में जन संवाद कार्यक्रम चलाकर लोगों का समस्या सुना। इस अवसर पर लोगों ने जर्जर सड़क , विद्यालय भवन की जर्जरता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिलने, लो वोल्टेज की समस्या , विद्युत विपत्र में गड़बड़ी, नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने सहित कई अहम सवाल पूर्व मंत्री के समक्ष उठाया। पूर्व मंत्री कुमार ने लोगों के समस्याओं को सुनने के उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों से मौके पर बात कर कुछ समस्या का निदान कराया, वहीं उन्होंने सड़क व विद्यालय भवन की जर्जरता, जल नल आदि मुद्दों पर सक्षम अधिकारी से बात कर समस्या का समाधान कराने का लोगों को आश्वासन दिया.
क्षेत्र के अख्तियारपुर पानापुर ,टरमा एवं ढ़ेमहा गांव में जन संवाद कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा की इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गरीब लोगों के बस्ती का घोर उपेक्षा किया है, जिस कारण यहां सड़क की स्थिति जर्जर है , विद्यालय का भवन ध्वस्त है, गरीब जल नल से वंचित है। उन्होंने कहा की सड़कों के जीर्णोद्धार एवं विद्यालय भवन के निर्माण एवं जन नल की व्यवस्था के लिए मै शीघ्र जिला अधिकारी से मिलकर उनका ध्यान आकृष्ट कराऊंगा। उन्होंने लोगों से कहा कि अब आप चिंता न करें समय आ गया है आपका हक मैं आपको लड़ कर दिलाऊंगा। उपस्थित जन समूह ने श्री कुमार को हांथ उठाकर कांटी के गरीबों की हक लड़ाई में भरपूर सहयोग देने वादा किया.
इस मौके पर कांटी नगर परिषद के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद चंदन पांडे, पप्पू राम, विनोद सहनी, संतोष कुमार पासवान, प्रभाकर चौधरी , शैलेंद्र कुशवाहा ,होरिल कुशवाहा, भरत महतो, निरंजन सहनी, सुजीत कुमार सहित कई जनप्रतिनिधियों ने जन संवाद कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाया.
मुजफ्फरपुर रिपोर्टर रूपेश कुमार

Post a comment