मुजफ्फरपुर : नाव हादसे में पीड़ित परिजनों से मिले जाप सुप्रीमो, बोले - पार्टी के तरफ से तत्काल एक बड़ी नाव की प्रबंधन इस नदी पर करवाई जा रही है : किया पुल निर्माण की मांग


Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मुजफ्फरपुर के गायघाट स्थित मधुरपट्टी और भटगामा पंचायत पहुंच पिछले दिनों नाव दुर्घटना में मृतक के परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त किया। साथ में सभी परिजनों को 10-10 हजार की तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराया। उन्होंने कहा की यह घटना काफी दर्दनाक है स्थानीय लोगों का पुल निर्माण नही होने के कारण काफी आक्रोश है सभी ग्रामवासीय एवं क्षेत्रवासियों ने एक स्वर से बागमती नदी पर पुल निर्माण का मांग किया जिस पर जाप सुप्रीमो ने कहा पार्टी के तरफ से तत्काल एक बड़ी नाव की प्रबंधन इस नदी पर करवाई जा रही है जिससे तत्काल लोगों की सहायता एवं सेवा की जा सके साथ में उन्होंने जिलाधिकारी से एवं पथ निर्माण के प्रधान सचिव एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से टेलीफोन पर वार्ता कर पूरे मामले से अवगत कराकर तत्काल पुल निर्माण पहल शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा की आजादी के सत्तर वर्ष बाद भी पुल निर्माण कार्य नहीं होना हर घर तिरंगे के नारों से अमृत महोत्सव की परिकल्पना अन्याय जैसी है उन्होंने कहा की यदि इस नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो जन अधिकार पार्टी लंबी लड़ाई के लिए विवश होगी.


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश,सवर्ण प्रकोष्ठ अध्यक्ष राकेश कुमार गुड्डू,नगर अध्यक्ष प्रभात रंजन झा,मुकेश राय,धर्मेंद्र कुमार,श्याम राय, मो चांद,सुभाष ठाकुर,धनंजय सिंह,राजीव सिंह,निरंजन कुमार समेत कई प्रखंड अध्यक्ष,पदाधिकारी एवम भरी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे.

  

Related Articles

Post a comment