

मुजफ्फरपुर : बिहार के सभी सीटों पर जीतेगी एनडीए : मोहम्मद खुसरो
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Apr-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मंगलवार को प्रदेश कार्यालय पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया, राजनीतिक परिदृश्य और गठबंधन की जिम्मेदारियां को ध्यान में रखते हुए हमारे प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी और हमारे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करना है ताकि देश में पुनः एक बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बने और देश को एक नई ऊंचाई तक पहुँचा सके.
हमारे बिहार के पार्टी पदाधिकारी, नेता एवं कार्यकर्ताओं को बिहार प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल के संदेश को जन जन तक को पहुँचा कर मजबूती से एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने हेतु एकजुट होकर काम करने का निर्देश दिया है एवं जिलावार प्रभारी की नियुक्ति भी की गई है. बताया गया की एनडीए बिहार में समस्त लोकसभा सीटों को जीतने का कीर्तिमान हासिल करेगा वही केंद्र में 400 पार भी होगा.

Post a comment