मुजफ्फरपुर : गरीबों की बात नहीं सुनते अधिकारी,यह बेहद दुखद : अजीत



मुजफ्फरपुर : किसान - मजदूर युवा संवाद कार्यक्रम के तहत राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार मंगलवार को मड़बन प्रखंड के झखड़ा गांव का दौरा कर लोगों का समस्या सुना एवं समस्यायों का त्वरित निदान कराने का आश्वासन दिया। इस क्रम में उन्होंने  लोगों के समस्याओं को सुना, जहां लोगों ने कहा कि हम गरीबों की बात अधिकारी नहीं सुनते , जिस वजह से हम गरीब सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं।

                   लोगों ने बैठक में प्रखंड -- अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की  चर्चा भी जोर शोर से  किया। आम लोगों की बातों को सुनने के उपरांत उन्हें संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि आज इस देश - प्रदेश में गरीबों की चिंता करने वाली सरकार बैठी है। यह दोनों सरकार गरीबों को केंद्र बिंदु में रखकर लगातार उनके कल्याण के लिए योजना चला रही है। 

 गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान,पांच लाख रुपया का मुफ्त चिकित्सा सुविधा, गरीबों के लिए मुफ्त में अनाज, बेटियों के कल्याण के लिए छात्रवृत्ति एवं आर्थिक सहायता,  बुजुर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराना इसका स्पष्ट प्रमाण है। 

      उन्होंने कहा कि अधिकारी गरीबों को नहीं सुनते यह कहना आपका वाजिब है। हम इस सभा के माध्यम से वैसे अधिकारियों को  कहना चाहते हैं कि आप सुधर जाइए, गरीबों की बात प्राथमिकता पर सुनिए,उनके समस्या का निदान करिए नहीं तो गरीबों का बद्दुआ आप पर पड़ेगा।  उन्होंने कहा कि अब एनडीए के कार्यकर्ता वैसे अधिकारी जो गरीबों को लूटते हैं उन्हें सार्वजनिक रूप से बेनकाब  करेंगे। श्री कुमार ने कहा की कुछ बेईमान अधिकारियों के कारण सरकार की छवि प्रभावित हो रहा है , जो गंभीर चिंता का विषय है। 

   श्री कुमार ने कहा कि मैं शीघ्र भ्रष्टाचार के खिलाफ आर पार की लड़ाई शुरू करूंगा। उन्होंने कहा की स्थानीय जनप्रतिनिधि के निष्क्रियता के कारण अधिकारी बेकाबू हैं, वही जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी निभाने में पुरी तरह विफल साबित हो रहे हैं। 

    कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने पुष्प गुछ व अंग - वस्त्र देकर पूर्व मंत्री श्री कुमार को सम्मानित किया।

              इस मौके पर श्री कुमार के अलावा सभा को संबोधित करने वालों में कुनकुन राय, रंजीत पासवान , नवल कुमार राय, चंदन कुमार राय ,कृष्णानंद राय ,चंदेश्वर राय ,सतनारायण श्रीवास्तव, राजदीप शाह, राजकुमार शाह , रमेश राय, राजा पासवान, संजय राय, हरेंद्र राय, श्री नारायण राय, उमाशंकर शाह आदि प्रमुख थे.


Reporter/Rupesh Kumar

  

Related Articles

Post a comment