मुजफ्फरपुर रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली बाल तस्कर गिरोह के तीन सदस्य को किया गया।।


पटना:-बिहार के मुजफ्फरपुर रेल पुलिस को मिली है बड़ी सफलता....  रेल पुलिस ने बाल तस्कर गिरोह के तीन सदस्य को किया गया गिरफ्तार...  रेल एसपी कुमार आशीष ने दिया जानकारी .... गिरोह के नेक्सस को लेकर जांच की जा रही है.... डाउन यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन से 9 नाबालिग बच्चे कराया गया है मुक्त....  बताया जा रहा है कि मजदूरी के लिए सभी बच्चों को बहलाकर फुसलाकर ले जा रहे थे बेंगलुरु सिटी ... बचपन बचाओ अभियान के तहत के किए जांच के ज्वाइंट ऑपरेशन की कार्रवाई में मिली है सफलता....



  

Related Articles

Post a comment