

मुजफ्फरपुर : गायघाट में रामनवमी शोभा यात्रा का सफल आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Apr-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : रविवार को रामनवमी के अवसर पर सनातन विचार प्रसार मंच द्वारा गायघाट प्रखंड क्षेत्र में शोभा यात्रा का सफल आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गायघाट के नगर मंत्री आशुतोष कर्ण ने विधिवत पूजन कर कांटा ठाकुरबाड़ी से शोभा यात्रा की शुरुआत की और छतनवारा चौक, सुस्ता के मार्ग से होते हुए टोक में मां दुर्गा के महाआरती के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई,.
कार्यक्रम का संचालन मंच के संस्थापक रोहित ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को बाधित करने के लिए कुछ छुटभैया नेताओं ने अथक प्रयास किया, किंतु प्रभु की इच्छा और ग्रामीणों के सहयोग व मंच के सदस्यों के दृढ़ निश्चय से यह शोभा यात्रा सफल रही.
इस अवसर पर प्रकाश यादव 'बबलू', कंचन ठाकुर, दीपक मिश्र 'बउआ', पुष्पेश रंजन ठाकुर , दीपू ठाकुर, अमरेंद्र सहनी, अंकित चौधरी, अभिषेक सुमन, दीपक ठाकुर, परमजीत राज 'बिरप्पन', उत्सव मिश्र, तुषार कर्ण 'चिक्की', प्रकाश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सनातन विचार प्रसार मंच सम्मानित ग्रामीणों और सदस्यों का आभार व्यक्त करता है जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना अतुलनीय योगदान दिया.
मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रूपेश कुमार

Post a comment