

मुजफ्फरपुर : पुलिस से बचकर भाग रही कार डिवाइडर से टकराई : एक्सीडेंट के बाद कार से निकलने लगी शराब
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Jun-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में एक कार सवार पुलिस को देखकर भागने लगी। पुलिस उसका पीछा कर रही थी। उससे बचने के लिए वह तेज रफ्तार में कार दरभंगा की ओर लेकर भागने लगा। लेकिन, कार अनियंत्रित हो गई। कार अनियंत्रित होते ही हाईवे के बीच में मौजूद डिवाइडर से जा टकराई। उसमे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, मौके से कार सवार सड़क के दूसरी ओर निकल गया। फिर, मौके से फरार हो गया। मामला जिलें गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी इलाके की है। जहा तेज रफ्तार चार चक्का डिवाइडर से टकरा गया। टकराने के बाद कार से शराब की बोतले निकली। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। मामले में बेनीबाद पुलिस का कहना है की गुप्त सूचना मिली थी की कार से शराब की खेप दरभंगा की ओर जा रही है। सूचना के आधार पर टीम कार कार के तलाश में निकली। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार आते दिखी। उसे रुकने का इशारा किया गया। लेकिन, वह पुलिस को देखकर तेजी में भागने लगा। जिसके बाद उसका पीछा किया गया। इसी बीच वह बेनीबाद चौक के समीप अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होकर वह डिवाइडर से टकरा गई। जबतक पुलिस पहुंची चालक फरार हो गया। कार की जांच की गई तो शराब निकली। उसके भीतर करीब 8 कार्टन शराब लोड थी। शराब अलग अलग ब्रांड के है। सभी यूपी निर्मित है। आशंका है की इसे दरभंगा में डिलीवर करनी थी। लेकिन, इससे पहले ही कार पकड़ी गई। कार के नंबर से धंधेबाजों का पता लगाया जा रहा है। नंबर को डीटीओ कार्यालय में भेजनी की कवायद की जा रही है। ताकि, आगे की कार्रवाई की जा सके। फिलहाल, मामला दर्ज कर लिया गया है।

Post a comment