मुजफ्फरपुर : झोलाछाप डॉक्टर का कारनामा : फिर एक महिला की यूटरस निकालने का मामला, स्वास्थ्य महकमे में हरकंप



Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के सकरा में जहा एक तरफ सुनीता किडनी कांड और पिंकी की यूरिन नली काटे जाने का मामला थमा भी नहीं था कि मुशहरी के द्वारिका नगर में अवैध नर्सिंग होम का एक और कारनामा सामने आया है। मुशहरी के द्वारिका नगर में नर्सिंग होम में एक महिला की यूरीन पाइप के ऑपरेशन के दौरान यूटरस निकालने की आशंका की शिकायत से हड़कंप मच गया है। नर्सिंग होम चार कमरों में चलता है। चौकी पर मरीजों का ऑपरेशन किया जाता है। इस नर्सिंग होम में न तो ओटी (ऑपरेशन थिएटर) की व्यवस्था है, न ही मानक के अनुरूप इसका संचालन होता है। बताया जा रहा है की द्वारिका नगर में कई वर्षों से निजी मकान में संचालित है व नर्सिंग होम संचालक द्वारा बीते दिनों जलालपुर की एक 25 वर्षीय महिला फातिमा खातून की यूरीन पाइप ऑपरेशन के दौरान बच्चेदानी निकाल दी गई. 


पीड़िता फातिमा खातून ने बताया की जब आपरेशन हुआ तो पेशाब के रास्ते से कुछ समस्या होने लगी जब आपरेशन करने वाले डॉक्टर को कहे तो बोला की अभी ऑपरेशन हुआ दवा खाओ एक दो महीने में ठीक हो जायेगा, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी अबतक सही नही हुआ, वही पीड़िता ने नर्सिंग होम संचालक से शिकायत की तो टालमटोल करने लगा। फिर इसकी शिकायत पीएचसी प्रभारी से की गई. जिसके बाद मुसहरी पीएचसी प्रभारी ने नर्सिंग होम जांच के लिए पहुंचे, वही प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि फातिमा खातून के होल बॉडी का अल्ट्रासोनोग्राफी कराया जाएगा.


अब बवाल सवाल ये है आखिर कब झोला छाप डॉक्टरों पर लगेगा लगाम, कब अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर होगी कारवाई.. करवाई और जांच के नाम पर खानापूर्ति की आशंका.? बार बार जिले के विभिन्न जगहों से झोला छाप डॉक्टर के द्वारा इस तरह का कारनामा करता देखा जा रहा है, लेकिन कारवाई कुछ नही... अब देखना लाजमी होगा की आखरी जांच के बाद अगर इस पीड़िता के साथ भी झोला छाप डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान यूटरस निकाला होगा तो स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन क्या एक्शन लेगी...?

  

Related Articles

Post a comment