मुजफ्फरपुर : शिक्षकों की लेटलतीफी से परेशान ग्रामीणों ने बच्चों के साथ स्कूल में जर दिया ताला


Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट प्रखंड के लदौर पंचायत के जगनियां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की लेटलतीफी से त्रस्त छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों ने शुक्रवार को स्कूल के मुख्य दरवाजे पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। देरी से पहुंचे शिक्षकों को भी स्कूल में नहीं घुसने दिया। स्कूल के तालाबंदी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

इस दौरान स्कूल के एचएम विनोद तिवारी भी मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका काफी विरोध प्रदर्शन किया। एचएम ने ग्रामीणों का आश्वासन देकर ताला खुलवाकर स्कूल शुरू करवाया.


ग्रामीण राम नरेश कुमार, राजेश राय, दीप नरायण राय, छोटे लाल राय, बबन सहनी, मुकेश कुमार, जीवछ साह, बिहारी कुमार, बजरंगी राय, राम गणेश साह सहित कई आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना एचएम समेत शिक्षकों की लेटलतीफी के चलते बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना शिक्षक देरी से स्कूल पहुंचते हैं, जिससे नौनिहालों का मनोबल गिर रहा है। घंटों बच्चों को विद्यालय खुलने के इंतजार में सड़क पर खड़े रहना पड़ता है। बालक इधर से उधर घूमते रहते हैं, जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। 


शिक्षक करते हैं रोजाना अप-डाउन


बताया गया की स्कूल में पढ़ने वाले छात्र समय पर स्कूल पहुंच जाते हैं, लेकिन एचएम शिक्षक हाजीपुर से अप डाउन करने के कारण समय पर स्कूल नहीं पहुंचकर रोजाना देरी से पहुंचते हैं। देर से आना और जल्दी जाने की शिक्षकों में होड़ मची रहती है। 


शिक्षक देरी से आते हैं और जल्दी चले जाते हैं 


प्रतिदिन शिक्षक 8 बजे बाद स्कूल में आते हैं, जबकि 7:30 बजे से ही स्कूल समय शुरू हो जाता है। शुक्रवार को भी शिक्षक जब 8:45 बजे पहुंचे तो ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया और शिक्षको को अंदर नहीं जाने दिया.


प्रधानाचार्य विनोद तिवारी का कहना है कि अभी हम जाति-गणना में डयूटीकर रहे हैं। चार्ज लेने एक स्कूल के ही शिक्षक रमेश पंडित को कहां है। लेकिन वह चार्ज नहीं संभाल रहे है. इसलिए वहां समस्या बरक़रार हो गया है। विद्यालय की तालाबंदी की सूचना मिली तो हम भी विधालय पहुंच गए. उन्होंने कहा कि सुबह विद्यालय पहुंचा तो गेट पर ताला लगा मिला व वहां ग्रामीणों का जमावड़ा था। उनसे ताला खोलने का आग्रह किया, लेकिन वे ताला खोलने के लिए राजी नहीं हुए। प्रखंड शिक्षा अधिकारी को इस बारे में सूचना दे दी.

  

Related Articles

Post a comment