हसनपुर प्रखंड के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया।


अश्वनी कुमार, ब्यूरो चीफ 


समस्तीपुर (हसनपुर) :- प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में बिहार चिकित्सा एवम जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बहाल सभी कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया। इस अवसर पर सभी कर्मियों ने सीएचसी हसनपुर पर प्रदर्शन करते हुए समान काम के लिए समान वेतन दिए जाने,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बहाल सभी कर्मियों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने, एनएचएम के सभी कर्मियों पर अशोक चौधरी की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओं को लागू किए जाने, एनएचएम कर्मियों 

के लिए स्मार्टफोन से एफआरएएस विधि से उपस्थिति दर्ज करने के 

अविवेकपूर्ण एवम अव्यावहारिक आदेश को अविलंब निरस्त करने,माह अप्रैल 2024 से बकाए वेतन का अविलंब भुगतान किए जाने एवम भविष्य में हर माह के अंतिम तिथि को वेतन भुगतान की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने,स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर स्थायी भवन,आवासीय सुविधा,शौचालय,स्वच्छ पेयजल,बिजली, वाईफाई,इंटरनेट जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने,राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा निर्गत आदेश संख्या एसएचएसबी/जीए/एचआर/7696/2023/5762पटना,दिनांक 31-01-2024 के द्वारा मानदेय बढ़ोतरी के दोषपूर्ण आदेश में अविलंब सुधार किए जाने, एनएचएम के अंतर्गत अन्य कर्मियों की भांति सीएचओ को भी समान रूप से वेतन वृद्धि एवम अन्य सुविधाओं का लाभ दिए जाने,कार्यस्थल पर विशाखा जजमेंट के अनुरूप महिलाकर्मियों की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित किए जाने एवम न्यूनतम वैधानिक मजदूरी का भुगतान सभी संविदा कर्मियों को किए जाने के समर्थन में अपनी आवाज को बुलंद किया। कर्मियों ने बताया की इस संबंध में संघ के महामंत्री के माध्यम से  हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार,पटना को सौंपा गया है जिसमे बिहार सरकार के स्तर से अब तक उचित निर्णय नहीं लिए जाने के कारण 22 जुलाई 2024 से कार्य बहिष्कार किए जाने की भी सूचना दी गई है।मौके पर प्रखंड संयोजक अध्यक्ष राहुल राजा, प्रखंड संयोजक मिथुन कुमार पंकज सहित सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बहाल स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment