बेगूसराय माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल अलाव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय विज्ञान  दिवस को धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रदर्शनी की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा एवं जिला विज्ञान कांग्रेस के समन्वयक हर्षवर्धन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया । नेशनल साइंस डे 2024 की थीम "विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक" के तहत कक्षा चतुर्थ से 11वीं तक के बच्चों ने ऑटोमेटिक ऑन ऑफ स्ट्रीट लाइट ,पवन ऊर्जा ,चंद्रयान 3D मॉडल ,ज्वालामुखी विस्फोट एवं जल शोधन, उपचारित सीवेज जल से बिजली बनाना, हाइड्रॉलिक लिफ्ट, स्मार्ट सिटी की डिजाइन ,बेल आदि विभिन्न प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनी को कार्यशाला में प्रस्तुत किया।प्रदर्शनी में कक्षा चतुर्थ से लेकर 11वीं तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय में भाषण ,विज्ञान प्रदर्शनी प्रस्तुति ,प्रश्नोत्तरी ,व्याख्यान विभिन्न गतिविधियों मे  आदर्श भारद्वाज, श्रेयस राज, आयुष आर्यन ,आर्यन शर्मा, अदिति रंजन ,गौरी पोद्दार, स्वेच्छा आदि बच्चों ने भाग लिया।  जिला समन्वयक हर्षवर्धन ने कहा कि  विज्ञान प्रदर्शनी विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रदर्शन का माध्यम होता है जो छात्रों को रुचि को प्रोत्साहित करता है। विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा ने कहा कि आज का दिन भारतीय वैज्ञानिक सर सीवी रमन के "इफेक्ट" की खोज एवं विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान की याद में मनाया जाता है । साथ ही लोगों को विज्ञान प्रौद्योगिकी महत्व के बारे में जागरूक करता है। विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नौकरी के अवसरों के प्रति जागरूक करता है उन्हें अध्ययन के बाद रोजगार के लिए तैयार करता है यह एक ऐसा प्लेटफार्म होता है जहां विज्ञान के नवाचार ,उपकरण, और अनुसंधान के कार्यों को प्रदर्शित किया जाता है। उन्होंने विज्ञान प्रोजेक्ट्स मॉडल और प्रदर्शनी के उम्दा प्रदर्शन के लिए बच्चों सभी शिक्षको को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

  

Related Articles

Post a comment