नयानगर में नवाह का समापन, नौ दिन भक्तिमय रहा गांव

अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (हसनपुर) - प्रखंड के नयानगर में नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान नवाह महायज्ञ के समापन पर विसर्जन कलश शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। नयानगर के पंचमुखी हनुमान मन्दिर पर सात सितम्बर को नवाह महायज्ञ जय श्री राम के नामों की जयघोष के साथ शुरू हुआ था। जिसका समापन विधिवत हवन पूजन कर कलश विसर्जन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान से पूरे पंचायत एवं अगल बगल के गांवों में भक्तिमय माहौल बना रहा। इस दौरान श्याम पासवान, फुनचुन कुमार , सत्यम राम, अरविंद राम , दिनेश राम जैसे कलाकारों ने अपनी गायकी से समा बांधा और नौ दिनों तक राम नाम का आदित्य अनुभव करवाया। स्थानीय कलाकारों के द्वारा झांकी भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया कन्हैया सिंह समेत पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह (भगत जी), हरे कृष्णा सिंह (फूचो सिंह), संजय सिंह मोहन, सुनील कुमार सिंह, दिवेश सिंह, प्रीतम सिंह, बब्लू सिंह , विनोद सिंह, सुनील सिंह, विनय सिंह ,राजीव लोचन भारद्वाज ,धनंजय कुमार, राजीव सिंह, मुरारी सिंह, सुबोध सिंह व अन्य ने भरपूर सहयोग दिया। वहीं युवा शक्ति के रूप में ललित कुमार, विक्रम सिंह, शिवम सिंह, दिव्यांशु, प्रियांशु, बॉबी,आर्यन भारद्वाज ,रामलाल, शैलेश भारद्वाज, पिंटू पहलवान,अभिनंदन, ऋषभ समेत सैकड़ों नवयुवक उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी के रूप में दिलीप कुमार , टेंट  समेत बिजली और अन्य टेक्निकल चीजों की जिम्मेदारी बैद्यनाथ कुमार साहू ने बखूबी निभाया। बुजुर्ग अभिभावक के रूप में राजीव रंजन सिन्हा, शिवप्रसाद सिंह, महेंद्र नारायण सिंह, राजीव नयन भारद्वाज,चितरंजन प्रसाद सिंह , शिवशंकर प्रसाद सिंह,प्रेम कुमार सिंह (मास्टर साहब), इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज किया।

  

Related Articles

Post a comment