

बेगूसराय बखरी अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में नये सबजज ने किया योगदान
- by Raushan Pratyek Media
- 16-May-2024
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय बखरी अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में गुरुवार को नये सबजज लक्ष्मी नाथ ने योगदान कर लिया है। योगदान देने के बाद सबजज लक्ष्मी नाथ ने कहा कि वे बेंच-बार में मधुर संबंध स्थापित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। साथ ही न्यायार्थियों को अधिवक्ताओं के सहयोग से विधि सम्मत त्वरित एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होंगी। ताकि न्यायिक व्यवस्था पर जन मानस का विश्वास कायम रह सकें। उन्होंने कहा कि बार और बेंच के आपसी सहयोग से मुश्किल से मुश्किल वादो का निपटारा किया जा सकता है।उनके पदभार ग्रहण करते ही न्यायार्थियों एवं अधिवक्ताओं में हर्ष का महौल व्याप्त हो गया। मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव राजकुमार, गौरव कुमार, संजीव कुमार, जनार्दन पासवान, चंदन कुमार, सुनील भारती, प्रभारी सिरेस्तेदार शशांक चौधरी, पेशकार गौतम भारद्वाज, सिस्टम असिस्टेंट संदीप कुमार, लिपिक नयन कुमार आदि ने फूल माला पहनाकर न्यायाधीश का स्वागत किया।

Post a comment