

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी।
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Jan-2024
- Views
बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ के नारे से गूंजते रहे मुख्य मार्ग।
कुर्था (अरवल) प्रखंड क्षेत्र के उत्कृष्ट राजकीय मध्य विद्यालय कुर्था में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर छात्राओं ने कुर्था मुख्य मार्ग से चलकर कुर्था मुख्यालय तक प्रभातफेरी निकालकर शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु अनेक गगनभेदी नारे लगाए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ,बेटी नहीं है किसी से कम, मिटा दो अपने सारे गम ,बापू का भी यही था कहना अनपढ़ बनकर कभी ना रहना इत्यादि नारे लगाए गए इस मौके पर प्रधानाध्यापक राम जी ठाकुर ने कहा कि विश्व बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य है समाज में बालिकाओं को बालक के समान अधिकार एवं लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है उन्होंने कहा कि बालिकाओं का दो -दो घर संभालना पड़ता है जिन्हें अभिभावकों को शिक्षा के प्रति बालिकाओं को जागरूक करने को भी कहा इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट मध्य विद्यालय कुर्था के शिक्षक एवं सैकड़ो छात्राओं ने भाग लिया।

Post a comment