जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा पर मुजफ्फरपुर सांसद ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : भारत सरकार के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा के बाद मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की बिहार के गुदड़ी के लाल को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा पर देश के पिछड़े और अति पिछड़े की ओर से पीएम मोदी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूँ. कहा की लम्बे समय तक देश में कांग्रेस की सरकार रही, उसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शामिल रहे। किसी ने उनको सम्मान दिलाने की चिंता नहीं की। केवल कर्पूरी ठाकुर के नाम पर पिछड़े समाज का वोट लेने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार चल रही वंचित समाज के लिए चिंता की जा रही हैं। सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के मूल मंत्र को लेकर पीएम मोदी आगे बढ़ रहा हैं। प्रधानमंत्री ने भारत रत्न का यह सम्मान ना केवल जननायक कर्पुरी ठाकुर को ही दिया है बल्की समस्त पिछड़े और शोषितों के लिए काम करने वाले हर सामाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ता का सम्मान किया है. आने वाले दिन में पिछड़ा समाज इसको सदा कृतज्ञता से याद रखेगा.

  

Related Articles

Post a comment