

दीपावली के शुभ अवसर पर उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली 35 लाख से ज्यादा विदेशी शराब बरामद।।
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Nov-2023
- Views
पटना:-उत्पाद विभाग की टीम ने 35 लाख से अधिक रुपए की विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है। वही इसकी पुष्टि करते हुए उत्पाद सहायक अधीक्षक दीनबन्धु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी ट्रक में शराब की तस्करी होने वाली है जो बॉर्डर पार कर बिहार के रास्ते पटना लाया जा रहा है।
इसके आधार पर वाईपास ने चेकिंग लगाया गया जहां ट्रांसपोर्ट नगर गेट नंबर 2 के पास संदिग्ध अवस्था मे खड़े ट्रक को स्कैनर से जांच किया गया। जांच कर दौरान शराब की बरामदगी के बाद चालक समेत ट्रक को जप्त कर लिया गया
जप्त ट्रक की जांच की गई तो पुलिस से बचने के लिए शराब तस्कर ट्रक के अंदर तहखाना बना दिया और तहखाना के अंदर विदेशी शराब के कार्टन छुपा कर लाया जा रहा था। ट्रक के तहखाने में 228 काटून में
6 हजार से अधिक शराब की बोतल
बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत 35 लाख रुपए से अधिक की आंकी जा रही है।

Post a comment