पटना DIG सह SSP राजीव मिश्रा के निर्देश पर बडी करवाई पटना पुलिस ने 170 लोगों को गिरफ्तार,पटना पुलिस आपकी सेवा में तत्पर।


बिहार में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण को लेकर बिहार पुलिस लगातार अभियान चला अपराधियों ,माफियाओं ,नशे के सौदागरों सहित असामाजिक तत्वों पर करवाई कर रहे है ।पटना जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत बृहत पैमाने पर करवाई हुई है जिसके तहत कुल 170 लोगो की गिरफ्तारी के साथ नशे की खेप और वाहनों की बरामदगी की गई है।इस पूरे अभियान में हुए गिरफ्तारी व बारामगी की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में पटना जिले में पुलिस द्वारा समकालीन अभियान में बड़ी करवाई की गई है ।अगामी त्योहारों और बढ़े अपराध पर नियंत्रण रखनेवाली लिए पटना पुलिस सदैव तत्पर है और ऐसे असामाजिक तत्वों,नशे के सौदागरों पर करवाई कर उन्हे सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य चलता रहेगा । पटना जिले में चलाए गए समकालीन अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक,सहायक पुलिस अधीक्षक,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थानाध्यक्षों के साथ सघन छापेमारी किया गया जिस दौरान कुल 170 लोगो को गिरफ्तार किया गया है जिसमे उत्पाद अधिनियम के तहत 91, NDPS में 7, जुआ खेलने में 7,मुख्य अपराध में 6 और 59 लोगो की गिरफ्तारी अन्य मामलों में की गई है।गिरफ्तार लोगो के पास से मादक पदार्थों के साथ साथ 3 स्कूटी ,2 बाइक और 1 कार बरामद किए गए हैं।सेंट्रल एसपी ने कहा कि लोगो द्वारा मिली सूचना से अभियान में काफी मदद मिली है ।पटना पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।।

  

Related Articles

Post a comment