

सारण SP डॉ• कुमार आशीष के निर्देश पर जिलेभर में लगभग 126 D.J जब्त किए गए।।
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Apr-2025
- Views
सारण SP डॉ• कुमार आशीष के निर्देश पर जिलांतर्गत रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने हेतु जिलांतर्गत सभी थानों द्वारा 126 डीजे जब्त किया गया है। इन सभी डीजे संचालको के उपर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है एवं ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Post a comment