छठ महापर्व, 2024 के अवसर पर सभी छठव्रतियों/श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु DM डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं SSP राजीव मिश्रा APP जारी किए।।
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Nov-2024
- Views
छठ महापर्व, 2024 के अवसर पर सभी छठव्रतियों/श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा आज वरीय अधिकारियों के साथ ज़िला प्रशासन, पटना द्वारा निर्मित वेबसाइट www.chhathpujapatna.in एवं Android Mobile App *Chhath Puja Patna* का लोकार्पण किया गया ।
वेबसाइट एवं ऐप पर छठ पूजा घाटों से संबंधित सभी जानकारी जैसे घाट एवं पार्किंग स्थल की जानकारी, पार्किंग स्थल एवं घाट तक GPS नेविगेशन की सुविधा, ख़तरनाक/अनुपयोगी घाटों की सूची, तालाबों की सूची, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पदाधिकारी का संपर्क संख्या, शिकायत-सुझाव इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है।
मोबाइल एप्प को www.chhathpujapatna.in वेबसाइट अथवा Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है ।
APP DOWNLOAD करें ????
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.patna.chathpujapatna2022&pcampaignid=web_share
Post a comment