.jpg)

पटना में सोना कारोबारी से 10 लाख रुपए लूट कर फरार,भागने के क्रम में एक अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 02-May-2024
- Views
राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है कदमकुआं थाना क्षेत्र में सोना कारोबारी से 10 लाख की लूट का मामला सामने आया है।मामला बुधवार की देर शाम का है है जब बाकरगंज सोना व्यापारी अपने दुकान को बंद कर वापस रोजाना की तरह नाला रोड इलाके से घर की ओर जा रहे थे तभी बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने कारोबारी को पिस्टल का भय दिखा कर रोका और उनके पास दुकान के सेल हुए 10 लाख कैश को लूट फरार हुए है ।वारदात को अंजाम देने के क्रम में अपराधियों ने लोगों में खौफ पैदा करने के लिए तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग कर लोगों को तितर बितर कर दिया इधर व्यापारी कुछ देर तक अपराधियों का विरोध करते रहे लेकिन गोलीबारी का भय व्याप्त होते ही अपराधकर्मी आसानी से वहां से निकल गए।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की तत्परता से एक भाग रहे अपराधी को स्थानीय लोगों की मदद से धर लिया गया है जिससे पुलिस आगे की पूछताछ में जुटी है।गौरतलब हो कि कदमकुआं थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर बड़ी चुनौती दे दी है ऐसे में अपराधी पुलिस की गिरफ्त में कब आते है ये तो आने वाला वक्त बताएगा।वही घटना स्थल पर टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह पहुंचे,और करोबारी से पूरा घटना की जानकारी लिए वही मिडिया से बात करते हुए टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा जल्द से जल्द सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।।

Post a comment