आतंकियों पर कठोरतम कार्रवाई सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन और पदयात्रा...



मुजफ्फरपुर : पहलगाम में हुए आतंकी हमला के विरुद्ध आतंकियों पर कठोरतम कार्रवाई करने समेत विभिन्न मांगों के पूर्ति हेतु एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन व पदयात्रा कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा के नेतृत्व में डुमरी-गोबरसही से जिला मुख्यालय, मुजफ्फरपुर (धरना स्थल ) तक किया गया और जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय गृहमंत्री को ज्ञापन किया गया.


दल के संजीव कुमार झा ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि अब देश को मुंहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता है ऐसे स्थिति में किसी भी निर्णय पर लोक चेतना दल सरकार के साथ है।  उन्होंने प्रधान मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर ही घेरते हुए कहा कि जब वे विपक्ष में थे तत्कालीन प्रधानमंत्री को ऐसी घटना पर दोषी मानते थे और जब अव वे सरकार में हैं तो क्यों नहीं खुद इस्तीफा दे रहे हैं, क्यों नहीं हुए चूक पर कार्रवाई कर रहे हैं.


शकिन्द्र कुमार यादव ने कहा कि हमे काफी दुःख है कि दो दर्जन से अधिक लोगो की असामयिक मौत हुई है परन्तु हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि देश के दुश्मनों को सफाया घर मे घुस कर करे लोक चेतना दल सरकार के कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य करने वाले आतंकियों व  इसका समर्थन करने वालों को किसी भी स्तर से बख्सा नहीं जाना चाहिए तथा ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि सात पश्तो तक याद रखे.


इसके अलावे जिला अधिकारी मुजफ्फरपुर से संबंधित 6 माँग को भी पदयात्रा के दौरान ज्ञापन दिया गया। धनवंती देवी ने कहा कि गरीबों को भूमि देने में सरकार और जिला प्रशासन मनमानी कर रही है और गरीबों का हक मार रही है। सरकार और जिला प्रशासन गरीबो का दुश्मन है जिस कारण अभी तक न्याय नहीं मिल रहा है.


आज के धरना प्रदर्शन व पदयात्रा के माध्यम से निम्न मांगों के समाधान हेतु ज्ञापन दिया जा रहा है:-

1. डुमरी गोबरसही के भूमिहीनों को अबतक भूमि नहीं उपलब्ध कराने में शिथिलता बरतने वाले कर्मी को चिन्हित कर कार्रवाई करते हुए भूमि उपलब्ध कराया जाए। 

2. डुमरी गोबरसही पथ पर बिना मौसम के जलजमाव की समस्या को दूर कराया जाए। 

3. अनुमंडलीय और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा परिवाद के अनुकूल निवारण नहीं करने व असंगत तथा गुणवत्ताहीन आदेश निर्गत करने के विरुद्ध समीक्षा किया जाए। 

4. परिवाद के सुनवाई के क्रम में लोक प्राधिकार द्वारा सुनवाई प्रारंभ होने से पहले या दूसरे तिथि को प्रतिवेदन की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाए। 

5. सूचना का अधिकार के तहत आवेदनों के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले लोक सूचना पदाधिकारी को चिन्हित कर कार्रवाई किया जाए। 

6. हीट वेव के मद्देनजर AES से बचाव हेतु जिले के प्रत्येक पंचायत के प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर/ANM की उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाए। 

7. पहलगाम में हुए आतंकी हमले से संबंधित कार्रवाई ज्ञापन। 

8. आतंकवादियों को कठोर सजा दिलाने हरसंभव प्रयास किया जाए।  पाकिस्तान से हुए सभी समझौते को यथाशीघ्र रद्द किया जाए। 

9. आतंकवाद के खिलाफ सभी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को दुरस्त किया जाए। 

10. पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.

11. 

कार्यक्रम में धनवंती देवी, सीता देवी, मिथलेश देवी, नंद किशोर चौधरी, विभा देवी, जरीना खातून, रीना देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, सुमित देवी, शत्रुध्न राय, शिला देवी, पनवा देवी, संगीत देवी, सावित्री देवी, आशा देवी, नेहा कुमारी, राजकुमारी देवी, पुतुल देवी, किरण देवी, योगी राय, राहुल कुमार, मीना देवी, लक्ष्मण राय, भरत राय समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.


मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment