

कांटा में एक दिवसीय जयगुरुदेव सत्संग कार्यक्रम का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Jan-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : गायघाट प्रखंड के कांटा गांव में एक दिवसीय जयगुरुदेव सत्संग सह कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया.
कार्यक्रम का आयोजन जयगुरुदेव जिला प्रांतीय प्रवक्ता दीपक कुमार उर्फ बउआ जी के प्रांगण में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक राम प्रह्लाद मिश्र ने की। इस अवसर पर भाजपा नेता पंकज सिंह ने गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने और शाकाहारी जीवन शैली अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि शाकाहार मानवता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है.
मुख्य वक्त लाल बहादुर शास्त्री ने सत्संग के महत्व और गुरु के आदर्शों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के उपरांत कंबल वितरण किया गया, जिससे ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई गई. सत्संग और कंबल वितरण कार्यक्रम ने न केवल आध्यात्मिक जागरूकता फैलाई, बल्कि समाज सेवा का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और कार्यक्रम के संदेश को आत्मसात किया.
मौके पर भाजपा नेता पंकज सिंह, धीरज कुमार, सोना बाबू, रितेश कुमार, दिलीप कुमार, दिवाकर जी, राम विनोद सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सुरेंद्र साह, वीर सिंह, प्रेम सहनी, लाल बाबू साह, शिक्षक सुरेंद्र राय, और राम भजन साह सहित आदि मौजूद थे.

Post a comment